प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है। घाना में भारत वैक्सीन हब स्थापित करेगा और नामीबिया में UPI सिस्टम का विस्तार करेगा। यह कदम स्वास्थ्य कूटनीति और डिजिटल इंडिया को अफ्रीका तक पहुंचाने की दिशा में अहम साबित होंगे।
#pmmodiforeigntour #vaccinehubghana #upiinnamibia #digitalindia #indiaafricarelations #modidiplomacy