17 C - Traduzir

भारतीय सेना कि दक्षता, अनुशासन, शौर्य, भाषा, सयंम, धैर्य, वीरता सब एक साथ देखना हो तो तीनों सेनाओं कि यह प्रेस कांफ्रेंस देखिये।
इनके द्वारा बोले गये एक एक शब्द इनके प्रशिक्षण, अनुशासन को दिखा रहें है।
यह अंग्रेजी बोलते हैं , यह जब हिंदी बोलते हैं तो कितनी शुद्धता, सटीकता है।
एक शब्द ऐसे नहीं है जिसमें अभिमान हो, हर शब्द उनके साहस कि प्रतिध्वनि है।
जिस सेना ने पाँच दिनों में अपने राष्ट्र पर तनिक भी आँच आने नहीं दिया। इतने बड़े बड़े आतंकवादियों को मारा है, दुश्मन देश के प्रमुख शहरों में एयर बेस को तबाह किया है। उनके वाक्य में विन्रमता, शौर्य सुनने योग्य है।
यही वह बात है, जो बताती है कि इस प्राचीन सभ्यता ने अपने जीवन मूल्यों को कितना सरंक्षित रखा है।
जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे।।

image