इंडियन रेलवे का 15 रुपये वाला ‘जनता खाना’ इन दिनों खूब चर्चा में है. रेलवे के इस थाली में 7 पूड़ियां, भाजी और अचार मिलता है और खास बात यह है की इसकी कीमत सिर्फ 15 रुपये रखी गई है. इसके अलावा 20 रुपये में वही खाना 300 मिलीलीटर पानी की बोतल के साथ मिल जाएगी.