17 w - übersetzen

अगले 6 महीनें में यानी की 2026 में देश के आठ एक्‍सप्रेसवे तैयार करने का लक्ष्‍य रखा गया है. चलिए जानते है कौन है ये एक्‍सप्रेसवे. रायपुर-हैदराबाद 330 किमी, इंदौर -हैदराबाद 713 किमी, सूरत-सोलापुर 464 किमी, नागपुर-विजयवाड़ा 457 किमी, चेन्‍नई-सालेम (277किमी, सोलापुर-कुनलूर 318 किमी, नागपुर-विजयवाड़ा 457 किमी, हैदराबाद विशाखापट्टनम 221किमी शामिल हैं.

image