राजस्थान के कोटा के तलवंडी में स्थित SBI के एटीएम में 2 लड़कों ने नकली चाबी बनाकर जिस जगह से पैसे निकलते हैं। उसके सामने सफेद टेप चिपका दी ।
जब भी कोई व्यक्ति पैसे निकालने आता तो उसके खाते से पैसे तो कट जाते लेकिन कैश बाहर नहीं आता।
एक-दो दिन यह दिक्कत आई तो वहीं के कुछ लड़कों ने वहां पर रेकी की और टेप चिपका कर पैसे अटकाने वाले दो लड़कों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया