कचहरी में आज अधिवक्ता समाज के साथियों के साथ भेंट-मुलाकात।
आज अधिवक्ता भाई धीरज सैनी जी के चेंबर में अधिवक्ता समाज के वरिष्ठ साथियों एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भेंट करते हुए कुशलक्षेम जाना।
आप सभी अधिवक्ता समाज द्वारा मिले आत्मीय स्नेह एवं सम्मान के लिए सहृदय आभार एवं धन्यवाद...
यहां मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील गुप्ता जी, महामंत्री अमित सिंह जी (महामंत्री, बार एसोसिएशन), राकेश तिवारी जी (पूर्व महामंत्री), राघवेंद्र सिंह जी (पूर्व महामंत्री) सौरभ जैन जी, सुयश श्रीवास्तव जी,विजय गुप्ता जी, राजीव सैनी जी, अखिल उपाध्याय जी, सचिन तोमर जी,समीर मुखर्जी जी,धर्मेद्र राय जी, राशिका अग्रहरि जी, पूजा सैनी जी दिव्यांशु राजावत जी, अभिषेक पाल जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
