पति पानीपुरी नहीं खिलाता था इस वजह से पत्नी ने देवर के साथ शादी कर ली। बिहार के नरकटियागंज में यह घटना देखने को मिली है जहां सोनी कुमारी को पानी पुरी खाने का बहुत शौक था। लेकिन पति को काम से फुर्सत ही नहीं मिलती थी। जिसके बाद नाराज पत्नी ने पति को छोड़कर देवर के साथ शादी कर ली जो रोजाना उसे पानी पूरी खिलाता था। भाभी से शादी करने के बाद तो देवर की किस्मत ही खुल गई और वह बहुत ज्यादा खुश था।