81 साल के रामविलास ने 18 साल की पोती के साथ शादी कर ली। बिहार के पूर्णियां में यह घटना हुई है। बूढ़ा रिटायर्ड टीचर है और 55500 पेंशन आता है। यह बच्ची उसी के मोहल्ले की थी जो प्यार से उसे दादा जी कहती थी। लेकिन इस बूढ़े की नियत इस बच्ची पर खराब हो गई और उसने उसी को अपनी बीवी बना लिया। आपका इस जोड़ी पर क्या कहना है यह शादी सही है या गलत?