क्या आपको मालूम है...
अफ्रीकन लोगों के काले रंग के पीछे क्या वजह है ?
कहा जाता है के पुराने ज़माने में, एक सुल्तान ने शादी का इरादा किया तो उसने तमाम शहजादियों को जमा करके उनको कुछ बीज के दाने दिए और कहा कि तुम में से जो भी छः माह बाद गुलाब का फूल लेकर आएगी वही मेरी ज़ौजा और सल्तनत की मलका होगी।
छः माह गुज़रने के बाद तमाम शाहज़ादियां हाथों में फूल उठाये महल में दाखिल हो गईं। कुछ के हाथ में सुर्ख गुलाब तो कोई पीला फूल लेकर आई थी, अल मुख़्तसर मुख़्तलिफ़ रंगों के फूल हाथों में लिए हाज़िर ए दरबार थीं।
एक लड़की ऐसी भी थी जिसके हाथ में फूल नहीं था, बादशाह ने उससे पूछा तुम्हारा फूल कहाँ है ?
लड़की ने सुलतान को जवाब दिया, आपने जो बीज हमे दिए थे वो गुलाब के नहीं थे।
सुलतान को शहज़ादी का जवाब और उसकी सदाक़त पसन्द आई सुलतान ने उस लड़की से निकाह करके अपनी ज़ौजियत में लेलिया और उसे मलका ए सल्तनत के खिताब से नवाज़ दिया।
जहाँ तक अफ़्रीकी लोगों के काले रंग का सवाल है तो यकीन जानिये,उसके बारे में मुझे खुद भी कुछ नहीं पता है। आप को पता चले तो बताइएगा जरूर।
फुर्सत ही थी आप के लोगों के पास फिर भी सब पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।साभार
