17 w - übersetzen

#बिजनौर के गांव शादीपुर(वरुकी) से एक और खेल प्रतिभा ने राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखरते हुए दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश प्राप्त किया है ।हजारों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गांव के सूर्यांश ने दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश पाया है। सूर्यांश वेट लिफ्टिंग का खिलाड़ी है।वह फिलहाल जनपद के गांव गिलाड़ी में कोच श्री करण सिंह जी से ट्रेनिंग ले रहा था।वह उभरता हुआ खिलाड़ी है ।मात्र 12 साल की उम्र में उसने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सूर्यांश को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

image