17 w - Vertalen

दिल्ली में 20 लाख की हाई-टेक कार की ऐसी चोरी देख कार वालों के होश उड़े हुए हैं...महज 60 सेकेंड में इन चोरों के सामने सारी सिक्योरिटी धरी की धरी रह गई।

🔴सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले रिषभ चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस चोरी का CCTV फुटेज शेयर किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 21 जून की सुबह एक कार रिषभ की पार्क की हुई क्रेटा के पास आती है। उसमें से एक शख्स उतरता है, ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ता है और फिर चला जाता है। कुछ मिनट बाद वही कार फिर लौटती है। इस बार एक नकाबपोश शख्स उतरता है, गाड़ी की सिक्योरिटी सिस्टम को हैक करता है और चंद सेकंड में गाड़ी को अनलॉक कर चुरा लेता है।

#delhi #cartheft #highsecurity #delhipolice #viralvideo | #zeenews