पाकिस्तान के एक हिंदू रवि कुमार और एक लड़की ने भारत के वीजा के लिए अप्लाई किया क्योंकि पाकिस्तान में हिंदुओं पर बहुत जुल्म होता है
लेकिन दो बार उनका वीजा रिजेक्ट हो गया
और उसी समय उनके एरिया में एक ही हिन्दू परिवार के 7 हिन्दू बच्चों का जबर्दस्ती धर्मांतरण करवा दिया गया फिर वह बिना किसी वीजा के बिना किसी दस्तावेज़ के चुपचाप इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके भारत में आने का प्लानिंग किया
क्योंकि दोनों तरफ मीलो लंबा रेगिस्तान है वह पैदल चलते-चलते भारत की सीमा में आ तो गए लेकिन अफसोस रेगिस्तान में प्यास से दोनों का मौत हो चुका था
2 दिन के बाद चरवाहों ने जब उनकी लाश देखी और पुलिस को बताया और जब उनकी तलाशी ली गई और पाकिस्तान के रेंजर से संपर्क किया गया तब उनकी यह दुखद कहानी सामने आई
PMO India
Narendra Modi
Dr S. Jaishankar
लेकिन पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास पाकिस्तानी हिंदुओं को वीजा जारी करने में इतना सख्त क्यों रहता है