16 w - Vertalen

27 साल की गुंजा सिंह का 25 साल के प्रियांशु से विवाह हुआ. शादी के 45 दिन बाद अज्ञात बदमाशों ने प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में हैरान करने वाली जानकारी आयी है. न्यूज़-18 के अनुसार 27 साल की गुंजा का अपने 60 साल के फूफा जीवन सिंह से 15 सालों अफेयर चल रहा था.

गुंजा का पालन पोषण फूफा जीवन सिंह के घर हुआ. जीवन सिंह नही चाहता था गुंजा किसी और कि बने. दोनों हवस में पागल हो चुके थे.

गुंजा और उसके फूफा ने मिलकर भाड़े के शूटरों को हायर कर प्रियांशु की हत्या करवा दी. इस देश में संस्कार सभ्यता की बहुत बात की जाती है. उम्र का कितना बड़ा अंतर है, ऊपर से रिश्तों में फूफा और भतीजी.

समाज का कितना पतन होगा. इस तरह पाप होता रहा तो एक दिन पृथ्वी फट जाएगी.

imageimage