बेटी का विवाह करने से पहले वर में कौन-कौन से गुण, क्रम से देखें ?
१. कुल - लड़के के माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी कैसे थे और कहाँ के ?
२. योग्यता - लड़के की डिग्री क्या है, अपने परिवार का पालन करने की योग्यता रखता है या नहीं ?
३. अवस्था - लड़के की उम्र-आयु-एज में बहुत अन्तर तो नहीं ?
४. शील - बात-बात में पिनक जाता है ? या धीर-गम्भीर है ,प्रसन्न-चित्त, व्यवहारिक, मैत्री-शील.
