4 w - übersetzen

अपनी तो नमो नमो 🔥

कांग्रेस द्वारा बिहार में पैड बांटने के मामले में तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो कि सरासर ग़लत हैं।
सोशल मीडिया पर बहुत सारे एडिटेड विडियो और तस्वीरें फैलाई जा रही हैं जिसमें पैठ पर युवराज की तस्वीर दिखाई जा रही है जो कि झूठ है ग़लत है और हम इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं।

कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा ने क्लीयर कर दिया है कि उसपर किसी की कोई तस्वीर नहीं है।

वैसे एक खास बात ये है कि एक तरफ़ मोदी जी उज्वला गैस, इज्ज़त घर शौचालय, लाडली बहना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि देकर महिलाओं के दिल में घुसने का प्रयास कर रहे हैं दूसरी तरफ युवराज पैड देकर सीधा महिलाओं के पता नहीं कहां घुसने को प्रयासरत हैं।

image