आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के आह्वान पर चलाए जा रहे #एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अंतर्गत आज शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित उद्यान संख्या-01 में पौधरोपण किया।
उद्यान में सिंदूर, कनेर, गुड़हल सहित विभिन्न प्रकार के पुष्पीय पौधों का रोपण किया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, अपितु भविष्य में यह उद्यान पुष्पों से सुसज्जित होकर सौंदर्य में भी वृद्धि करेगा।
कार्यक्रम में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सिंह जी, सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री बालापुरकर जी, पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल जी, श्री प्रकाश पांडेय जी, श्री यशार्थ राय जी, श्री वैभव मिश्रा सहित सीआरपीएफ के जवानों एवं कॉलोनी के सम्मानित नागरिकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
