उत्तराखंड की लोकगायिकी को जन-जन तक पहुंचाने वाली, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महान लोककला साधिका कबूतरी देवी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।
आपकी मधुर वाणी और लोकपरंपरा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। लोकसंस्कृति की जिस विरासत को आपने सुर दिया, वह अब सदैव गूंजती रहेगी।