पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने बर्मिंघम में शुभमन गिल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल का प्रदर्शन उनके संयम, तकनीक और बेहतरीन फिटनेस का प्रतीक है — यह दिखाता है कि वह अब वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
#shubmangill #anjumchopra #gillinnings #birminghamtest #teamindia #cricketfitness #crickettemperament #gillperformance
