16 w - Translate

दिव्यांशी भौमिक ने इतिहास रच दिया है — एशियन U-15 टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय लड़की बनकर! 🇮🇳🏓

लेकिन इस जीत के पीछे मेहनत, त्याग और परिवार का पूरा समर्पण छुपा है। दिव्यांशी घर पर सीमेंट की बनी टेबल पर प्रैक्टिस करती हैं, कोई हाई-फाई सुविधा नहीं। उनके पापा, जो खुद नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं, ने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि बेटी को पूरा समय देकर ट्रेनिंग दे सकें। उनकी मां कपड़े सिलकर घर चलाती हैं।

ना कोई बड़ा स्पॉन्सर, ना कोई महंगा क्लब — बस पक्का इरादा और परिवार का भरोसा। दिव्यांशी ने दिखा दिया कि असली चैंपियनशिप अमीरी से नहीं, जिद और मेहनत से मिलती है।

उनकी जीत हर युवा खिलाड़ी को सपने देखने की हिम्मत देती है कि मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है! 🥇

image