उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं। रंगमंच पर काफी काम करने के बाद साल 1996 में प्रसारित धारावाहिक ‘ताक झांक’ में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई। फिर ‘ऑफिस ऑफिस’ में भी उन्होंने खूब रंग जमाया। छोटे परदे की लोकप्रियता ही हेमंत को जल्द ही बड़े पर लेकर आई। ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद उन्हें बड़ा मौका मिला ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कृष’ में उनके दोस्त का। हेमंत पांडे ने उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा 💐💐
आपको बता दे अब हेमंत पांडे ने अपने पैतृक गांव पिथौरागड़ के पाभें गांव में शूटिंग विलेज का शुभारंभ कर लिया है अब उत्तराखंड के युवाओं को हीरो बनने के लिए मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ये उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है 💐💐
#uttarakhand
