16 C - Traduzir

नदियों को कितना बांधोगे …ये मनाली का वोल्वो बस अड्डा है, साफ दिखाई गे रहा है कि ब्यास नदी का रास्ता रोककर, यह बस अड्डा बनाया गया है। जब नदी पूरे ऊफान पर आती है तब यहाँ अक्सर क्षति होती है। तब बड़े आराम से कह दिया जाता है कि आसमान फट गया। यह कोई नहीं कहता कि नदी का रास्ता रोका गया है
#manali #मनाली???

image