भारत के शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए अब तक 585 रन बनाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।
एजबस्टन में ही, गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस तरह, वह SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए। वह एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन गए। उन्होंने विराट कोहली और सुनील गावस्कर के पहले के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए।
तीन टेस्ट मैच बाकी रहते, गिल अब लगभग एक सदी पहले महान डॉन ब्रैडमैन द्वारा बनाए गए चार ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं।
#shubmangill #donbradman #cricketrecords #edgbastontest #viratkohli #sunilgavaskar