15 w - Translate

पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली का शव कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) स्थित उनके अपार्टमेंट में 8 जुलाई 2025 को पाया गया। पुलिस के अनुसार, उनका शव अत्यधिक सड़ चुका था और अनुमान है कि उनकी मृत्यु लगभग 20 दिन पहले हो चुकी थी। हुमैरा ने रियलिटी शो 'तमाशा घर' और फिल्म 'जलेबी' में अभिनय किया था। उनकी मृत्यु की जांच जारी है।

#humairaasghar #pakistaniactress #karachinews #tamashaghar #jalaibee

image