एलिसा कार्सन एक अमेरिकी खगोल विज्ञान की छात्रा हैं, जो नासा के मिशन का हिस्सा बनकर मंगल ग्रह पर जाने वाली है, ध्यान देंने वाली बात यह है की यह की मंगल ग्रह पर जाने वाली पहली इंसान बनने की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने 3 साल की उम्र में ही मंगल ग्रह पर जाने का सपना देखा था. अब 24 साल की उम्र में एलिसा कार्सन अपने सपने को पूरा करेगी.
