14 w - Translate

आज हम ऐसा ट्रांस वुमन के सफलता के बारे में बताने वाले है जो जिनकों कभी सड़कों पर भीख मांगने तक के लिए मजबूर होना पड़ा था. लेकिन आज एनी की जिन्दगी पूरी तरह से बदल गई है. कर्नाटक के मंगलुरु में एक ट्रांसजेंडर महिला एनी को ऑटो वाले ने बैठाने से मना दिया, जब एनी रात में घर जा रही थीं. इस अपमान के बाद एनी ने जो फैसले लिया, उससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई. एनी ने लोन लेकर चार ऑटो रिक्शा खरीदे, और उन्हें किराए पर देना शुरू कर दिया, आज चार ऑटो उनकी देखरेख में चलते हैं.

image