कल हरिद्वार भ्रमण के दौरान मैंने श्री पंचायती अखाड़ा र्निमल कनखल (हरिद्वार) के अध्यक्ष आदरणीय र्निमल पीठाधीश्वर श्री श्री महंत स्वामी ज्ञानदेव सिंह जी महाराज वेदांताचार्य जी से भेंट कर अर्शीवाद लिया और सावन माह की बधाई दी।
साथ मे श्री विरेंद्र रावत जी, श्री अशोक कुमार जी, श्री सुनिल सिंह मौजूद रहे।
