15 w - Traduire

बुल्गारिया में आयोजित कूडो वर्ल्ड कप 2025 में पुरुष -250 पी कैटेगरी में सागर (मध्यप्रदेश) के प्रतिभावान कूडो खिलाड़ी सोहेल खान ने सिल्वर मेडल हासिल कर वैश्विक पटल पर देश व प्रदेश का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है।

इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

- राकेश गुप्ता, संचालक, खेल और युवा कल्याण, मप्र

image