15 ш - перевести

भरतपुर के सारस चौराहे पर बाइक सवार दंपत्ति को सड़क पार करते समय जयपुर से आगरा जा रहे एक गैस से भरे टैंकर ने बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।टैंकर चालक घटना के बाद के मौके से फरार हो गया। सुबह लगभग 6 बजे की घटना बताई।
मृतक दंपत्ति की पहचान नेत्रपाल गुर्जर (36) और उसकी पत्नी कृपा (32) निवासी हेलक (भरतपुर) के रूप में हुई । शिनाख्त के बाद दोनों के परिजनों को घटना की सूचना देने सहित दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाय । मृतक नेत्रपाल हेलक गांव में ही खेती किसानी करता था और उसके तीनों बच्चे जिसमें बेटी निधि (19) व नेहा (18) और बेटा दुर्गेश (15) भरतपुर पुलिस लाइन इलाके में अपने मामा मुरारीलाल के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे है । घटना से पहले मृतक दंपत्ति अपने बच्चों से मिलने के बाद हेलक गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ।
#newsupdate2025 #ताजाखबर #news #newsupdate #latestnews #bharatpur #bharatpurdm
See translation

image