6 C - Traduzir

माता पिता का संघर्ष और सही दिशा में दी गई शिक्षा आपको कैसे आगे बढ़ाती है उसका शानदार उदाहरण है हमारी छोटी बहन हिमानी चौहान, मध्यम वर्गीय परिवार के मुखिया श्री उदय सिंह चौहान जी, जिन्होंने गुप्तकाशी में प्रिंटिंग प्रेस संचालन कर हमेशा क्षेत्र के हर घर में नई खुशी के आगमन पर न्योते के पत्र छपवा कर श्री गणेश किया,और उनका हर सुख दुख में साथ देने वाली कुशल गृहणी के रूप में श्रीमती हेमलता चौहान जी ने न केवल बच्चों में अच्छे संस्कारों को रोपित किया बल्कि उज्ज्वल भविष्य के लिए भी हमेशा प्रेरित किया, मां पिता और ताऊ जी श्री राय सिंह चौहान जी के सफल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि आज हिमानी चौहान ने JAM की परीक्षा, जो कि ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स खासकर प्रतिष्ठित संस्थान जैसे IIT और IISc में मास्टर्स में दाखिले के लिए दिया जाता है, जो पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष एक बार आयोजित होता है, में 144 वीं रैंक प्राप्त कर IIT धनबाद में MSc Mathematics & Computing में दाखिला प्राप्त किया , प्राथमिक शिक्षा गुप्तकाशी नवदीप चिल्ड्रन अकादमी से प्राप्त कर बारहवीं कक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, बड़सू जाखधार से उत्तीर्ण की और उसके बाद हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज मिरांडा हाऊस से BSc की, और अब JAM का पेपर निकालने के बाद परिवार ही नहीं बल्कि गांव देवर और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है, हिमानी की सफलता पर मैं पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और ढेर सारा आशीर्वाद देता हूं कि आपने सबको एक नई प्रेरणा दी है, और हम सब को गौरवान्वित महसूस करवाया , मां ज्वालामुखी , बाबा श्री केदार आप पर और परिवार पर हमेशा कृपा बनाए रखें ।

image