7 ث - ترجم

बिहार के औरंगाबाद में पत्नी ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर शादी के 45 दिन बाद ही पति की हत्या करवा दी. फूफा ने शूटरों को सुपारी दी और युवक को बाइक से लौटते समय गोली मार दी गई. पुलिस ने पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गूंजा ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है.औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी गूंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था. लेकिन गूंजा की शादी प्रियांशु से हो गई, जिससे उनका प्रेम संबंध बाधित हो गया. इस कारण गूंजा और जीवन ने मिलकर प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
#crimenews #murder #wife #bihar #socialmedia #fb #fbpost2025シ #fbviralpost2025シ #fbreels2025ツ #fbreelsfypシ゚viralシ

image