अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के दुखद क्रैश में 260 लोगों की जान चली गई। अब जांच में सामने आया है कि टेकऑफ के कुछ पल बाद ही दोनों इंजन बंद हो गए, क्योंकि फ्यूल सप्लाई अचानक कट गई थी। AAIB रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787 के अहम फ्यूल स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' कैसे हो गए? एक्सपर्ट्स अब डिजाइन, सुरक्षा और रेस्पॉन्स टाइम को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
#airindiacrash #boeing787 #fuelswitchfailure #aaibreport #aircraftinvestigation #engineshutdown #aviationsafety
