राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को हरियाणा और गोवा के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की। इसके साथ ही बताया कि कविंदर गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्ति किया गया है। गुप्ता जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं।
#governorappointments #kavindergupta #ladakh #haryana #goa #presidentofindia #asianetnewshindi
