6 w - Tradurre

पोरबंदर जिला भाजपा परिवार एवं गुजरात के सर्वोत्तम नेत्र अस्पताल श्री रणछोड़दास बापू चैरिटेबल अस्पताल राजकोट ने आज जिला भाजपा कार्यालय में निशुल्क नेत्रमणि नेत्र यज्ञ शिविर शुरू किया और लाभार्थियो से मुलाकात की।
इस शिविर में 12 मरीजो को आंखों का निदान किया गया और 3 मरीजो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता बताते हुए राजकोट अस्पताल भेजा गया जहां मोतियाबिंद का बिना लागत के ऑपरेशन किया जाएगा और आंख लगाई जाएगी।

imageimage