13 w - çevirmek

एक मेरी बेटी की करुण पुकार, उसने वीडियो के जरिए डाली है। चमोली जिले की छात्रा हैं तनीषा, उसने एक बरसाती नाला कहूं या गधेरा कहूं, उसके तेज बहाव और उस पर लकड़ी के बने हुये आस्थाई पुल का जिक्र कर कहा है "कैसे जाएं स्कूल? प्लीज पुल बनवा दीजिए"!
मुझे विश्वास है कि तंत्र की तंद्रा टूटेगी और वह तनीषा की करुण पुकार को सुनेंगे।
#chamoli #uttarakhand

image