7 ث - ترجم

#धन्यवाद #आभार?
मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी स्नेहीजनों,वरिष्ठजन ,गुरुमुर्तियो व छोटे-बडे भाईयों व बहनो का स्नेह आशीष, दुलार और अपनत्व से ओत-प्रोत शुभकामनाएं, बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए हैं।
इन शुभकामनाओ और प्रेम का सभी को व्यक्तिगत प्रतिउत्तर देने का भरपूर प्रयास किया फिर भी इतनी बड़ी संख्या में आये संदेशों का उत्तर सभी को न दे पायी।
मैं आप सभी का सामूहिक धन्यवाद करती हूँ आप सभी की प्रेम भरी शुभकामनाओं और आशीष के लिए धन्यवाद व साधुवाद।
मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ और आशा करती हूँ कि इसी तरह आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा।
आप सभी अकल्पनीय है एक दिन में इतना प्रेम और शुभकामना आशीष का बरसना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
आप सभी व्यक्तिओ द्वारा प्राप्त शुभाशीष सन्देश ने ह्रदय इतना द्रवित एवं अविभूत कर दिया है, उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए संभव नहीं है।
जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद एवं प्रेम प्रेषित करनेवाले सभी वरिष्ठजन,मेरे स्नेहीजनों ,गुरुमुर्तियो व छोटे-बडे भाईयों व बहनो को ह्रदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती हूँ और आपका अपनत्व, आप सभी का स्नेह, आप सभी की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जीवन पर्यन्त मिलता रहे यही प्रार्थना प्रभु से करती हूँ।

image