6 w - Traduire

यह वह कार्यकर्ता हैं जिनके कठिन #परिश्रम से केरल में #संघ के काम की #ऊंचाई बढ़ी,तो वहाँ की सत्ता पर लम्बे समय से क़ब्ज़ा जमाए काम्युनिस्टों को सहन नहीं हुआ उन्होंने कहा तुमने संघ उचांई बढ़ाई है हम तुम्हारी ऊँचाई कम कर देते हैं कहकर घुटनों से दोनों पैर काट दिए और झाड़ी में मरा हुआ समझकर फेंक गए,लेकिन वह "#पतत्वे #शकायो #नमस्ते #नमस्ते" बोले जा रहे थे। पैर कटने के बावजूद व्हील चेयर पर बैठकर #अविरत प्रवास कर #संगठन कार्य निर्बाध करते रहे.पैर कटने के कारण वह 2016 में गणवेश में पैंट शामिल होने पर पहन पाए। ऐसे #सदानंदन मास्टर जी आज #राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत हुए,

image