15 w - Translate

कभी कोई ऑपरेशन थिएटर में जिंदगी की जंग लड़ रहा होता है, तो कहीं कोई एक्सीडेंट में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा होता है।ऐसे हालातों में खून की एक बूंद भी किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। लेकिन अक्सर उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी सच्चाई को समझते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पहले से ही तैयार रहते हैं — वे समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान भी बचाई जा सके। उनके लिए यह सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि इंसानियत निभाने का ज़रिया है।
#derasachasauda #saintdrmsginsan #truebloodpump #bloodheroes #savealife #selflessservice #compassioninaction

image