2 d - перевести

शिवपुरवा वार्ड स्थित बैंक कॉलोनी में श्री सुजीत चड्ढा जी के आवास से डॉ. कैलाश नाथ सिंह जी के आवास तक लगभग 75.70 मीटर लंबी पिच रोड तथा दोनों ओर नाली पैड सहित नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास सम्पन्न हुआ।
शिलान्यास का पूजन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष, बड़े भाई श्री विद्यासागर राय जी एवं वरिष्ठ नागरिक श्री सूर्यमणि चौबे जी द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया।
मंडल अध्यक्ष श्री राजेश कुशवाहा जी ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जबकि पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ‘गोपाल’ जी एवं पूर्व पार्षद श्री भरत जायसवाल जी ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में महानगर मंत्री, भाजपा श्री मधुप सिंह जी, वरिष्ठ नेता श्री अमित राय जी, मा. पार्षद श्री विवेक कुशवाहा जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री पुन्नू लाल बिंद जी, श्री राजेन्द्र प्रसाद 'अद्दू' जी, श्री सुधीर जायसवाल जी, श्री वेद प्रकाश मिश्रा, श्री सनी मौर्य, श्री राहुल जायसवाल, श्री अशोक बिंद, श्री प्रजानाथ चौधरी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती ज्ञानी देवी, श्री संजीव कुमार पाण्डेय, श्री बीरू यादव, श्री गौरव पाण्डेय, श्री वैभव मिश्रा, श्री किशन शर्मा, श्री अभय सिंह, श्री राकेश सोनकर एवं श्री विजय विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक_आपके_द्वार #विकास #विधायक #जनसेवा #infrastructuredevelopment #बीजेपी_के_साथ #जनता_का_सपना

image