14 w - Translate

#विकास
ग्रामसभा भीटी में ₹31.76 लाख की लागत से डॉ. नेहरू जी के आवास से श्रीमती कंचन देवी जी के आवास होते हुए श्रीमती ज्योत्सना देवी जी के आवास तक कुल 290 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न हुआ।
शिलान्यास के पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक डॉ. नेहरू जी द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रधान प्रतिनिधि श्री संजय सोनकर जी ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, वहीं शिलापट्ट का अनावरण ग्रामसभा की प्रधान डॉ. रीना सोनकर जी एवं श्री आलोक सिंह जी ने संयुक्त रूप से किया।

image