15 ث - ترجم

याद है कि भूल गए, धन्य हैं 🙈🙊🙉
जस्टिस यशवंत वर्मा याद है ?
अरे वही महाभ्रष्ट मिलार्ड जिसके घर में करोड़ों जले हुए रुपए बरामद हुए थे ।
आज 4 महीने हो गए।
जस्टिस वर्मा घर पर बैठा हैं..बिना काम के और इन 4 महीनों में सरकार ने उनको 4 महीने की सैलरी
9 लाख रुपए,
2 लाख 16 हजार के भत्ते,
800 लीटर पेट्रोल,
रहने को करोड़ो रूपये का सरकारी आवास,
मुफ्त अनलिमिटेड बिजली,
पूरे परिवार के लिए मुफ्त फाइव स्टार चिकित्सा,
सरकारी गाड़ी, ड्राइवर और सुरक्षा में तैनात 4 सिक्योरटी के जवान
(शिफ्ट में 12 जवान रोज) गाड़ी और स्वचलित हथियारों के साथ...जिनके ऊपर कम से कम 12 लाख महीने का खर्चा अर्थात चार महीने का 48 लाख रुपए।
कुल मिलाकर 60 लाख के लगभग नगद और अन्य लाखो की मुफ्त सुविधाएं अलग..वो बिना किसी काम के ।
क्या हो रहा है ये ?
क्या कार्यपालिका और विधायिका इतनी मजबूर है ??
एक घोषित भ्रष्ट और बेईमान अधिकारी के ऊपर टैक्सपेयर्स के पैसों की ये खुली लूट ???
कोई और सरकारी कर्मचारी, ब्यापारी या फिर कोई आम आदमी होता तो ???
बदलो इस संविधान को
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️🫡

image