20 w - çevirmek

हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म भगवान शिव के आशीर्वाद से हुआ था, जब उनकी माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी. हनुमान जी को शिव का अंश या शक्ति का अवतार भी माना जाता है.
हनुमान जी भगवान शिव के ही अवतार माने जाते हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें चिरंजीवी (अमर) होने का आशीर्वाद दिया। जब श्रीराम जी का पृथ्वी से प्रस्थान करने का समय आया, तब उन्होंने हनुमान जी को कलियुग तक धरती पर रहने और अपने भक्तों की सहायता करने का आशीर्वाद दिया।
#shivshakti #bhakti #devotion #शिवभक्त

image