22 ث - ترجم

चीन ने भारत की अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास, तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं में से एक का निर्माण आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ली कियांग ने न्यिंगची में 167.8 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से मेनलिंग बांध बनाने की घोषणा की है, जिससे नदी के निचले हिस्से पर इसके संभावित पर्यावरणीय और रणनीतिक प्रभाव को लेकर भारत और बांग्लादेश में चिंता बढ़ गई है। इस बांध से सालाना 300 अरब किलोवाट घंटा बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य चीन की ऊर्जा क्षमता को बढ़ाना है।
#chinadamproject #brahmaputrariver #indiachinaborder #hydropower #tibetdam #geopolitics #arunachalpradesh

image