7 w - Traducciones

रविवार को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका तट के पास 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र (U.S. National Tsunami Warning Center) ने कुछ क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की। भूकंप समुद्र तल से केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिससे केंद्र के 300 किलोमीटर (186 मील) के दायरे में सुनामी लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है।

शुरुआत में जर्मनी के GFZ संस्थान ने इसे 6.7 तीव्रता का भूकंप बताया था, लेकिन बाद में यूरोपीय भूमध्य सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी तीव्रता को बढ़ाकर 7.4 कर दिया।

image