7 w - Traducciones

आजकल सबसे मज़बूत और ताकतवर चीज़ सोशल मीडिया है।

हाल ही में मध्य प्रदेश की रहने वाली लीला साहू ने अपने गांव में उनके घर तक सड़क बनाए जाने की मांग की थी,

इस मांग को लेकर काफ़ी चर्चा रही, जिसमें एक सांसद महोदय का बयान भी शामिल है, मगर

अब लीला साहू के गांव में सड़क का शुरुआती काम शुरू हो चुका है जिससे कि एम्बुलेंस उनके घर तक आसानी से पहुंच सके।

यह जीत मात्र लीला साहू की ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो लीला साहू की आवाज़ बना।

image