7 C - Traduzir

आँखों में चमक, मन में विश्वास और अटूट हौसला — यह है नन्ही सी बहादुर बेटी Payal Nag , जो आज लाखों के लिए प्रेरणा बन चुकी है ✨
Shikhar Ka Safar podcast में उनकी दिल को छूने वाली कहानी ने हौसले की नई परिभाषा दी। 🎙️
8 साल की उम्र में बिजली के दर्दनाक हादसे ने उनके हाथ-पैर छीन लिए। लोगों ने उनकी माँ से कहा ऐसी लड़की को मार देना चाहिए।
लेकिन माँ ने उम्मीद नहीं छोड़ी और उनके हिम्मत से पाला।💔👩‍👧
बाद में Payal अनाथालय पहुँचीं, जहाँ mouth art से पहचान बनी।
फ़िर कोच Mr. Kuldeep Kumar Vedwan जी ने हुनर पहचाना और archery में मार्गदर्शन किया। 🎨🏹
Payal अब Mata Vaishno Devi Shrine Board Sports Academy में training ले रही हैं ।
आज वो Khelo India Para Games में सिल्वर और राष्ट्रीय पैरा आर्चरी में दो गोल्ड जीत चुकी हैं।
दुनिया की एकमात्र quadruple para archer हैं।🥇🥈🇮🇳
उनका सपना है भारत के लिए Olympics में गोल्ड लाना — और मुझे पूरा यकीन है कि वो ये सपना देश के लिए ज़रूर पूरा करेंगी 🌟🇮🇳
May you always keep shining dear Payal 💫🧡
#shikharkasafar #payalnag #quadruplearcher 🇮🇳#bharatkibeti

image