7 w - Traduire

#आपका_विधायक_आपके_द्वार
महामना मंडल के सम्मानित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेलूपुर वार्ड में घर-घर जनसंपर्क कर जनता-जनार्दन का लिया आशीर्वाद।
क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ साझा की। संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। सभी को आश्वस्त किया कि उनकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
युवाओं को लोकतंत्र की मुख्यधारा से जोड़ने के संकल्प के साथ नवमतदाताओं की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की गई। हमारा विश्वास है कि जागरूक युवा ही भविष्य के सशक्त लोकतंत्र की नींव रखेंगे।
इस जनसंपर्क यात्रा में जनसेवा के प्रति समर्पित हमारे साथी मा. पार्षद श्री राजेश यादव ‘चल्लू’ जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा जी, पूर्व पार्षद श्री संजय जायसवाल जी, पूर्व पार्षद सरदार बलवंत सिंह जी, श्री शिवम गुप्ता, श्री विक्रम चौधरी, श्री मनोज कुमार, श्री नंदकिशोर प्रजापति, श्री आयुष सिंह एवं श्री सूरज चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
#विधायक_आपके_द्वार #jansampark2025 #bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind #जनसंपर्क_अभियान #नवमतदाता

imageimage