यह जो आप घोंसला और छोटी छोटी हड्डियों के कंकाल देख रहे हैं यह कंकाल मानव की उस घोर त्रासदी का चित्रण है जिसमें मनुष्य पक्षियों और पशुओं का शिकार करके खुद का पेट भरते हैं मनुष्य की इस अमानवीयता के कारण ये नन्हे बच्चे अपनी मां के इंतजार में बगैर भोजन इस कदर तङप तङप कर अपने प्राण त्याग देते हैं। दिल को दहलाने वाला यह चित्र हमें अपना कर्तव्य बताते है कि हमें इस प्रकृति के प्रत्येक जीव मात्र से प्रेम करना चाहिए और जीयो और जीने दो के मूल मंत्र को अपने ज़हन में धारण करना चाहिए ....🙏🙏
