7 w - Tradurre

अगर राष्ट्रवादी हो तो यह पढ़कर खून के आंसू रो पड़ोगे 😥😥😥 देखो क्या हाल किया काले अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों के परिवारों का?😐
जगरानी चंद्रशेखर आजाद की मां या शहीदों की राजमाता।
“अरे बुढिया तू यहाँ न आया कर, तेरा बेटा तो चोर-डाकू था, इसलिए गोरों ने उसे मार दिया“ जंगल में लकड़ी बिन रही एक मैली सी धोती में लिपटी बुजुर्ग महिला से वहां खड़ें भील ने हंसते हुए कहा'
“नही चंदू ने आजादी के लिए कुर्बानी दी हैं“ बुजुर्ग औरत ने गर्व से कहा:

image