7 C - Traduzir

माँ और मुंबई
एक ने पाला एक ने सँभाला
2007 में पहली बार जब मुंबई आया था तो माँ ने 50 रुपये दिये थे शगुन के..जो आज तक मेरे पास सँभाले हुए है..मुंबई मे सिरफ घूमने आया था लेकिन उसने अपनी गोद मे जगह दे दी और 2010 में परिवार के साथ यहाँ शिफ़्ट हो गया एक सफ़र शुरू हुआ कर्म का संघर्ष का आत्मविश्वास का..ये मा के उस पचास रूपये की बरकत ही थी
अब मा 15 साल के बाद पहली बार मुबई आई है इस बार यहीं से उसका आशीर्वाद लेकर यूरोप गया था और इस बार मा ने शगुन के 500 रूपये दिये थे जो मैने फिर संभाल लिए..आज महीने बाद उनको लेकर वापिस पंजाब जा रहा हूं ऐसा लग रहा है मुझे 15 साल लग गऐ मां को मुंबई लाने मे लेकिन अब दोनो माएं आपस मे मिल ली अब जो कमियां है दूर हो जाएंगी और एक नया सफर शुरू होगा
सब माओं को सलाम ❤️🙏

image