हरिद्वार की गलियों में स्वाद का एक पुराना ठिकाना — Jain Chaat Bhandar। यहाँ की पापड़ी चाट और खट्टे-मीठे स्वाद का जादू ऐसा है कि एक बार चख लिया, तो हर बार यहीं खिंचते चले आओगे। अगर असली देसी चाट का मज़ा लेना है, तो ये जगह मिस मत करना।
#haridwarfood #jainchaatbhandar #streetfoodlove #chaatcravings
